रायपुर : केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान एंव जनता विरोधी

तिल्दा नेवरा : -केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान एवं जनता विरोधी तीन काले कृषि कानून की वापसी एवं सभी फसलों पर समर्थन मूल्य गारंटी की मांग को लेकर विगत 11 महीनों से आंदोलन चल रहा है, इसी कड़ी में लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर शांतिपूर्ण वापस लौट रहे किसानों के ऊपर अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र व उनके गुंडों द्वारा पीछे से गाड़ी चढ़ाकर 4 किसान व एक पत्रकार को रौंद कर हत्या कर दिया गया है एवं अभी तक सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया है व भड़काऊ भाषण देकर किसानों को 2 मिनट में सुधारने की बात बोल कर घटना को अंजाम देने वाले अजय मिश्र टेनी को मंत्री पद से तत्काल बर्खास्त कर हत्या के आरोप में गिरफ्तार करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 12 अक्टूबर को देशभर में व छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर लखीमपुर खीरी के 5 शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद किसान दिवस मनाया गया

एवं 15 अक्टूबर को नगर घड़ी चौक रायपुर में समय दोपहर 2:00 बजे दशहरा के दिन किसानों के ऊपर इस प्रकार का अन्याय करने वाले नरेंद्र मोदी, अमित शाह, नरेंद्र तोमर, मनोहर लाल खट्टर, योगी आदित्यनाथ, अजय मिश्र टेनी उनके पुत्र आशीष मिश्र टेनी जेपी नड्डा, पीयूष गोयल आदि दशानन का पुतला जलाकर इनके झूठ का दहन किया जाएगा।

इसी कड़ी में आगे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, रेलवे स्टेशन में 18 अक्टूबर को समय 1:00 बजे से 4:00 बजे तक देशव्यापी रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।

आज 13 अक्टूबर के हुए बैठक में जनक लाल ठाकुर द्वारा क्षेत्रीय मुद्दों को रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में पहले सूखे की मार झेलने के बाद असमय वर्षा के कारण हुए फसल क्षति का तत्काल सर्वे करा कर मुआवजा देने की बात कही गई।
बैठक में पारसनाथ साहू, रामगुलाम सिंह ठाकुर, श्याम मूरत कौशिक बिलासपुर हरप्रीत सिंह रंधावा, अमरजीत सिंह धालीवाल, रघुनंदन साहू रायपुर, गोविंद चंद्राकर आरंग, गजेंद्र सिंह कोसले सोनपैरी आरंग, राजू शर्मा तिल्दा, वेगेंद्र सोनबेर रायपुर, गणपति पटेल, अशोक कश्यप रायपुर, नवाब जिलानी, गेंद सिंह ठाकुर, कुशल ठाकुर, सुरेश कुमार कोरेटी,लीलाधर ढाले एवं जनक लाल ठाकुर बालोद जिला किसान संघ से शामिल हुए।

बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में शहीद हुए किसानों को 50 – 50 लाख दिए जाने की छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ द्वारा स्वागत किया गया एवं छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के सिलेगर में आदिवासियों के ऊपर हुए प्रशासनिक गोलीकांड में पीड़ित परिजनों को न्याय पूर्ण 50 – 50 लाख मुआवजा देने की मांग की गई।

बैठक में श्याम मूरत कौशिक द्वारा तखतपुर में पटवारी प्रताड़ना के कारण छोटू राम केवट द्वारा आत्महत्या किए थे जिसका तत्काल मुआवजा देने की बात कही गई।

बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य में 1 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ कर खरीद की सीमा 15 कुंटल को बढ़ाकर 25 कुंटल खरीदने व समर्थन मूल्य में मंडियों के माध्यम से बारहो माह धान, खरीदी करने का प्रबंध करने का मांग रखा गया।