रायपुर -: सेराजेम सेंटर रायपुर की एक और उपलब्धि एडवांस मशीन का हुआ उद्घाटन

छत्तीसगढ़ रायपुर -: सेराजेम थेरेपी सेंटर रायपुर जहां पर लोग अपनी पुरानी से पुरानी समस्याओं को लेकर जाते हैं और कई लोग समस्या का समाधान पाते हैं सेराजेम संचालक नवनीत सिंह ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से रायपुर क्षेत्र के लोगों को गंभीर से गंभीर समस्याओं में प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए स्वास्थ्य लाभ देते आए हैं सेराजेम आज एक मील का पत्थर साबित हो रहा है जो रीड़ के हड्डी के लिए वरदान है सेराजेम कंपनी के पास अपने मशीनों की एक से बढ़कर एक सीरीज है इसी बीच में सेराजेम सेंटर रायपुर में नई सीरीज सेराजेम मास्टर V4 मशीन का उद्घाटन किया गया नवनीत जी ने बताए कि इस मशीन में कई फीचर्स मौजूद हैं जैसे टारगेटेड मसाज मोड 90 मिनट का एवं रीड की हड्डी में 1-1 वर्टिब्रा को स्कैन करते हुए पर्टिकुलर पॉइंट पर थेरेपी दो मेडिटेशन मोड 18 और 70 मिनट का एवं 17 मोड 9 Level और एक्सटर्नल प्रोजेक्टर में वाइब्रेटर है जोकि पेट,पैरों और कंधों के लिए बहुत ही लाभदायक है।नवनीत जी ने रायपुर वासियों से आग्रह किया है कि सेराजेम पूर्णतः निशुल्क है इस नई मशीन का ट्रायल शुरू कर दिया गया है आप भी आकर लाभ उठाएंइस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि सेराजेम इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट VP मी. कांग हो चाॅन इंटरप्रेटर मनोज कुमार, सेराजेम संचालक श्री नवनीत सिंह, मैनेजर अनीता राजभर, मनीष, राजनंदगांव सेराजेम संचालक श्री सुमित करियारी बैकुंठपुर सेराजेम संचालक श्री संतोष श्रीवास्तव, अंबिकापुर सेराजेम, संचालक नवीन सिंह कोरबा सेराजेम संचालक अरविंद सूर्यवंशी एवं सेराजेम के लाभान्वित सदस्य मौजूद रहे।