तिल्दा नेवरा :- राज्य सरकार द्वारा अटल ज्योति किसानी बिजली लाइन में लगातार साम 5 से रात 11 बजे तक रोज प्रदेश भर में कटौती किया जा रहा है जिसके चलते किसान परेशान हो चुके है । पूरे देश मे तथा प्रदेश में खंड वर्षा होने के कारण खेतो में पानी की कमी आ हो रही है । किसान कही कुवें से तो कही नहर नाले से ,बोरवेल से पानी लेकर धान उगाने के लिए मेहनत कर रहे है ऐसे में लगातार 5-7 घंटे बिजली बंद होने के कारण किसान खेतो तक पानी नही पहुचा पा रहे है । किसानो का कहना है कि लगातार बिजली कटौती के कारण खेतो का पानी सूखता जा रहा है स्तिथि ये है कि अब खेत दनगार फटने लगे है ,खेत सूखा होने के कारण उसमे बन (कचड़ा) जागने लगे है, चूहे धान को काटने लगे है जिसके कारण किसान परेशान हो चूके है । दीपक वर्मा का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भूपेश सरकार ने सत्ता में आने के लिए किसानों से वादा किया था कि किसानों 24 घंटे बिजली दिया जाएगा वही सरकार ठीक इसके विपरीत कार्य कर रही है लगातार बिजली कटौती कर किसानों को परेशान कर रही है । किसान बोर की सुविधा होने पर एक दूसरे का सहयोग कर धान में पानी डाल रहे है पर लगातार बिजली कटौती के कारण किसान एक दूसरे की सहयोग नही कर पा रहे है ।
इसके लिए ग्राम सिर्वे तथा आस पास के गांव के किसानों का आक्रोश बढ़ गया है । 06-09-2021 सोमवार को किसानों ने बिजली आफिस जा कर आवेदन दिया है कि बिजली कटौती बन्द किया जाए । कटौती बन्द नही होने पर किसानों द्वारा 7 दिन के अंदर बिजली आफिस का घेराव किया जाएगा । जिसमे मुख्य रूप से दीपक वर्मा , सुकालू वर्मा ,एवन धिरहे,रामु धीवर ,इतवारी धीवर,श्रीराम धीवर,सुसील वर्मा ,रेवाराम धीवर ,नंद कुमार धीवर ,विक्की वर्मा ,महावीर धीवर सामिल रहे ।
सभी किसानों ने आस पास के सभी किसानों को समर्थन में आने की अपील की है ।
वही J.E रवि कुमार का कहना है कि हम आप सब किसानों की बात समझ रहे है हमारे तरप से आपको पूर्ण सहयोग किया जाएगा तथा किसानों का आवेदन शासन तक पहुचाया जाएगा इसके निवारण के लिए हम ऊपर अधिकारियों से बात करेंगे ।
दीपक का कहना है कि किसानों को धान के लिए लगातार पानी की जरूरत होती है ऐसे में अगर बिजली कटौती किया जाएगा तो किसानों का फसल नही हो पावेगा इस आवेदन पर अगर 7 दिन के अंदर निवारण नही किया गया तो सभी किसान मिलकर बिजली आफिस का घेराव करेंगे । किसानों का हक मिलना चाहिए 24 घंटे बिजली किसानों का हक है सरकार इससे किसानों को वंचित कर रही है । जबकि छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जो अन्य दुसरे राज्यो को बजली प्रदान करती है ऐसे में किसानों को पूर्ण 24 घंटे बिजली न मिलना शर्मिंदगी की बात है सरकार के लिए ।
Note- निवारण न होने पर 13-09-2021 को किसानों द्वारा बिजली आफिस का घेराव किया जाएगा ।