रायपुर:- ग्राम बिलाड़ी निर्माण और विकाश कार्य से गढ़ रहा नया आयाम

{सौरभ यादव}तिल्दा नेवरा:- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्र वासियो को बधाई देते हुए समीपस्थ ग्राम पंचायत बिलाड़ी के सरपंच श्री मति सोना श्रवण यदु ने बताया कि जब से वह ग्राम पंचायत बिलाड़ी की सरपंच बनी है तब से ही गॉव के विकाश कार्यो में तेजी लाने का प्रयास किया है और लगातार गॉव में नए नए निर्माण और विकास कार्य किये जा रहे है वर्तमान में तिल्दा सिमगा मेन रोड से ग्राम पंचायत भवन तक सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो गॉव का मुख्यमार्ग है और बरसात के दिनों में चलने में ग्रामीणों को तकलीफ हुआ करता था अब उक्त सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी सरपंच महोदया ने बताया कि गॉव के उपसरपंच सहित पंचो का उन्हें हमेशा सहयोग मिलता आया है और जब से पंचायत सचिव श्री अश्वनी यदु ग्राम बिलाड़ी में आये है तब से विकास कार्यो में और ज्यादा गति आई है वह गॉव का ही निवासी है इसलिये गॉव की छोटी बड़ी समस्या को समझते हुए पंचायत का सहयोग भी अच्छे से करता है सीसी रोड़ के साथ ही इस वर्ष यात्री प्रतीक्षालय,तालाब गहरीकरण, तालाब में मंदिर निर्माण, हर प्रमुख चौक में चबूतरा निर्माण, दैहान में श्री कृष्ण मूर्ति स्थापना, नाली निर्माण, गौरा गौरी चौक में टाइल्स सहित अन्य विभिन्न निर्माण व विकास कार्य हुए है जिसमे लोकप्रिय विधायक प्रमोद शर्मा जी के प्रतिनिधि पंकज यदु और कांग्रेस नेता सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री राम गिड़लानी जी सहित भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष ईश्वर यदु और युवा उद्योगपति सौरभ जैन जी का भी विशेष सहयोग मिला ।