तिल्दा-नेवरा-:देश के प्रधानसेवक माननीय नरेन्द्र मोदी जी केे देशहित के कार्यो को देखकर एव क्षेत्रीय विधायक माननीय शिवरतन शर्मा जी के विकास कार्यो से प्रभावित होकर मुसुवाडीह के 35 युवाओ ने किया भाजपा प्रवेश जिसमे मनीष बंजारे, शत्रुघ्न दास बंजारे ,सत नारायण दास बंजारे, महेंद्र बंजारे, किलेश्वर बंजारे ,घनश्याम बंजारे, खम्मन दास बंजारे, हरिशंकर बंजारे, उत्तम बंजारे, मनीष बंजारे, कमलेश बंजारे ,कृष्णा बंजारे, विनोद बंजारे, नरेंद्र बंजारे, लोकेश बंजारे, पदम घृतलहरे ,आत्मा बंजारे, दिलीप बंजारे, विष्णु लहरे, पितांबर लहरे, कमल, सतीश लहरें ,खेलावन घितोड़े, चंद्रभूषण घृतलहरे ,रवि घितोड़े प्रदीप बंजारे ,प्रेमदास बंजारे, सतीश बंजारे, लक्ष्मण बंजारे ,योगराज बंजारे, संजय गेंडे आदि
उक्त सभा को संबोधित करते हुए शिवरतन जी ने कहा प्रदेश मे सरकार सही नीति से कार्य करे तो सबको मिलता है लाभ ,ओर गलत निती से करे तो सबको होता है नुकसान, श्री शर्मा जी ने केंद्र सरकार की योजनाओ के बारे मे बताया कहा जनकल्याणकारी योजना मोदी के नेतृत्व मे चलाई जा रही है किन्तु राज्य सरकार ने अब तक किसानो के नाम पर गरीब मजदूर, युवा महिलाए सब ठगे जा रहे है ,जिसको आप सभी भली भांति देख रहे है मेरे द्वारा पूर्व मे विधायक ना रहते हुए भी आपके ग्राम मे कई कार्य कराया है जिसमे कई समुदाय के भवन और आगे प्रतिबंध हू जो मेरे संज्ञान मे जन हितैषी होगा उसे पूरा करूगा चाहे उसके लिए मै राज्य सरकार से लङना ही कयो ना पङे और अपने किए गए कार्यो का उल्लेख व युवाओ को कहा आपके साथ हमे कदम से कदम मिलाकर करेगे हर संभव मदद
साथ ही मुसुवाडीह के ग्रामीण के मांग पर एव बङे रंगमंच एव अतिरिक्त कक्ष की घोषणा भी किया
उक्त कार्यक्रम मे भाजपा महामंत्री चंतरमणि तिवारी , महामंत्री पवन वर्मा, भाजयुमो जिलामंत्री हेमन्त साहू , किसान मोर्चा अध्यक्ष चंपेशवर साहू , पूर्व सरपंच ज्ञानचंद साहू ,युवा मोर्चा कमलेश साहू, बछेरा सरपंच दशरथ निषाद, रोहित साहू ,आशीष ठाकुर, लखन यादव, प्रहलाद मिश्रा, पुनम साय, आदि सामिल हुए