रायपुर :- परम पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की 265 वी जयंती बड़े ही धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ दिनांक 28:12 2021 को ग्राम मुरा द्वारा मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मेंश्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा विधायक धरसींवा
विशिष्ट अतिथि देवव्रत नायक जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि तिल्दा
श्री टिकेश्वर मनहरे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा
श्री दीपक मिरी प्रदेश अध्यक्ष सतनामी समाज छत्तीसगढ़
श्रीमती नूतन ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत मुरा
श्रीमती कंचन टोकेन्द्र गायकवाड़ सभापति जनपद पंचायत तिल्दा
श्री सुजीत कोशले सरपंच प्रतिनिधि
श्रीमती पुष्पा साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत मुरा
श्री बलराम बंजारे सचिव ग्राम पंचायत मुरा ,लकेश्वर कोशले युवा नेता ,प्रकाश बांधे लेखराम कोशले राजा ढ़ीढ़ी अश्वनी बांधे पंच नन्दकुमार ढ़ीढ़ी अनिल लहरे सूरज लहरे लोकेश रात्रे सनत लहरे सुन्दरदास ढ़ीढ़ी गन्नू ढ़ीढ़ी शेखचन्द सोनवानी दुलार दास गायकवाड़ रिंकू गायकवाड़ युवा नेता रवि सारँग चम्मन सारँग सामाजिक कार्यकर्ता
तथा अन्य ग्रामवासी शामिल हुए विधायक जी के द्वारा संपूर्ण समाज को एक धागे में फिरोने हेतु प्रयास किया गया साथ ही साथ गुरुजी के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया “मनखे मनखे एक समान” अर्थात सभी मनुष्य एक हैं सभी के खून का रंग एक है सभी में एक ही आत्मा निवास करती है,” सत्य ही मानव का आभूषण है” सदैव सत्य बोलो सत्य के मार्ग पर चलो जन-जन तक पहुंचाया गया। टिकेश्वर मनहरे के द्वारा ग्राम मुरा के वतन पर ध्वजारोहण किया गया जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने
सतनाम चौक बनाने 5 लाख की घोषणा प्रदान की गई ही हेतु अनेक घोषणाएं की गई
लकेश्वर कोशले जी ने अपने शब्दों में यह बताया कि संपूर्ण सृष्टि का सृजन करना सिर्फ और सिर्फ स्त्री के हाथ में है जहां स्त्री सशक्त है वहां के समाज राज्य एवं देश की उन्नति सुनिश्चित है । उन्होंने महिलाओं के उत्थान , महिला हेतु लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया ,लड़कियों को भी शिक्षित करने हेतु प्रेरित किया गया तथा उन्हें सामाजिक क्षेत्र में भी महिलाओं आगे आने हेतु प्रेरित किया गया और महिलाओं को भी सामाजिक कार्य हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया।