सौरभ यादव/ द दस्तक 24 न्यूज
तिल्दा नेवरा :- थाना से मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को प्रार्थी भारत लाल निर्मलकर शाम के समय अपने घर के पास खडा था उसी समय गांव का संतोष वर्मा आकर उसे शराब पिलाने कहा जिसे प्रार्थी ने मना किया तो इसी बात को लेकर संतोष वर्मा उसे गाली गलौज कर वहां से जाकर अपने लडके शुभम वर्मा और उसके दोस्तो को बताया जिस पर शुभम वर्मा और उसके अन्य दो दोस्त भारत लाल निर्मलकर के पास जाकर गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हत्या करने की नियत से भरत लाल वर्मा के पेट के नीचे एवं बांये कमर के उपर पीठ और बांये जांघ पर माकर प्राणघातक चोट पहुॅचाये जिसे त्वरित उपचार के लिये सरकारी अस्पताल तिल्दा नेवरा लाकर भर्ती कराया गया जहां पर उपचार जारी है। आरोपीगण के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना पतासाजी दौरान संतोष वर्मा एवं उसके पुत्र शुभम वर्मा तथा उसके दोस्त उमेश पाल एवं नाबालिग बालक को हिरासत में लिया गया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक बटनदार चाकू और आहत् के घटना समय पहने कपडे जप्त किया गया। आरोपियान एवं नाबालिग बालक को ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया हैं।