भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है. यह मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाना है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया का इस मैदान पर बेहतरीन रिकॉर्ड है. भारत भी बुलंद हौसले के साथ उतरेगा. वजह- जब दोनों टीमें पिछली बार गाबा में आमने-सामने आई थीं, तब मुकाबला भारत ने जीता था. यह भारत के पास जीत की उम्मीद लेकर मैदान पर उतरने का बड़ा कारण है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज की बात करें तो यह अभी 1-1 से बराबर है. भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 195 रन से हराया था. दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. दूसरा मैच डे-नाइड टेस्ट था, जो पिंक बॉल से खेला गया था. देखना है कि अब ब्रिस्बेन में कौन सी टीम कामयाब होती है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे टेस्ट में एक बदलाव के साथ उतर रही है. टीम में जोश हेजलवुड की वापसी हुई है. वे स्कॉट बोलैंड की जगह लेंगे. भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं. हर्षित राणा की जगह आकाश दीप और रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है. रोहित शर्मा पहला टेस्ट मैच नहीं खेले थे तब केएल राहुल ने ओपनिंग की थी. दूसरे टेस्ट में रोहित लौटे तब भी केएल ने ओपनिंग की थी. अब देखना है कि रोहित इस मैच में ओपनिंग करते हैं या मिडिलऑर्डर में बैटिंग करते हैं.
भारत (संभावित XI): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, आर अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया (संभावित XI): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.