रायबरेली: लकड़ी काटने को लेकर तीन सगे भाइयों में हुआ विवाद

डलमऊ /रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे पवारन मजरे चकमालिक भीटी में खेत में लकड़ी काटने को लेकर तीन सगे भाइयों में विवाद हो गया देखते ही देखते पुरुष व महिलाओं सहित दोनों पक्षों से लगभग 1 दर्जन लोग शामिल हो गए दोनों पक्षों से जमकर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी चले जिसमें एक महिला को गंभीर चोटे आई व आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। शनिवार शाम को गांव निवासी प्रताप भान सत्रोहन एवं राम सिंह के बीच लकड़ी काटने को लेकर विवाद हो गया देखते ही देखते दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग घायल हो गए वही भान प्रताप का आरोप है विपक्षी आपकी बंटवारे के हिस्से में लगे हुए पेड़ों से कुल्हाड़ी लेकर लकड़ी काट रही थी तभी उन्हें इसकी जानकारी हुई जब मौके पर पेड़ काटने से मना करने के लिए पहुंचे तभी सत्रोहन राम सिंह राम अवतार राहुल प्रेमा फूलमती सारिका शालिनी सहित लगभग आधा दर्जन लोग लाठी डंडा व कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया जिससे प्रताप भान श्रीचंद सूरजपाल हरिशंकर को चोटें आई हैं। वही एक पक्ष से एक महिला को गंभीर चोटे आई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को इलाज के लिए डलमऊ में भर्ती कराया जहां पर एक महिला की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया वही भान प्रताप का आरोप है कि पुलिस 24 घंटे के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है ना ही इलाज करवाया गया और ना मेडिकल करवाया गया फिलहाल मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। थाना प्रभारी डलमऊ राजेश सिंह ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट का मामला था कार्यवाही की जा रही है।