कमाई में फायर निकली रेड 2! चौथे दिन बॉक्स ऑफिस कर डाला तख्तापलट ?

बड़े पर्दे पर आयकर विभाग अधिकार अमय पटनायक के किरदार में सुपरस्टार अजय देवगन फिल्म रेड 2 के जरिए वापसी कर चुके हैं। मौजूदा समय में रेड पार्ट 2 सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है

एक्सटेंडेड वीकेंड का पूरा फायदा उठाते हुए रिलीज के चौथे दिन रेड 2 ने कमाई के मामले कमाल करके दिखा दिया है। संडे की छुट्टी के दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल आया है, जिसके आंकड़े जानकर आपको हैरानी होगी।
संडे को बढ़ी रेड 2 की रफ्तार

1 मई गुरुवार को ओपनिंग डे पर बंपर कारोबार करने वाली रेड 2 ने पहले ही दिन ये साबित कर दिया था कि अजय देवगन और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की ये क्राइम थ्रिलर रुकने वाली नहीं। शुक्रवार को वर्किंग डे के आधार बेशक फिल्म की कमाई थोड़ी से नीचे की तरफ गिरी, लेकिन वीकेंड आते ही एक बार फिर से रेड के सीक्वल ने धूम मचा दी है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार संडे को रिलीज के चौथे दिन रेड पार्ट 2 ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 21 करोड़ की बमफाड़ कलेक्शन कर लिया है, जो पिछली तीन दिनों की तुलना में सबसे ज्यादा है। अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 की कुल कमाई 70 करोड़ के आस-पास पहुंच गई है।

मालूम हो कि विक्की कौशल की छावा, सलमान खान की सिकंदर और अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के बाद अब रेड 2 भी इस साल की ओपनिंग वीकेंड पर 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। कुल मिलाकर कहा जाए तो सच में अजय देवगन की फिल्म का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है।

Leave a Comment