कप्तान केएल राहुल के शानदार अर्धशतक और अनुशासित गेंदबाजी ने पंजाब किंग्स को नौ विकेट से जीत दिला दी। इसी के साथ पंजाब किंग्स का आईपीएल 2021 में तीन मैचों की हार का सिलसिला भी रुक गया। पंजाब किंग्स के गेंदबाजों रवि बिश्नोई (4 ओवर में 2/21) और मोहम्मद शमी (4 ओवर में 2/21) ने शानदार गेंदबाजी की। जिसके चलते पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस छह विकेट पर सिर्फ 131 रन ही बना सकी। हालांकि मुंबई को कम स्कोर का बचाव करने के लिए जाना जाता है, मगर पंजाब के बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों की एक न चलने दी और 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
केएल राहुल का चला बल्ला
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (नाबाद 60) और मयंक अग्रवाल (25 रन) ने 53 रन की साझेदारी की। हालांकि पंजाब का एकमात्र विकेट मयंक के रूप में गिरा। मगर उसके बाद बैटिंग करने आए क्रिस गेल ने धुआंधार पारी खेली। गेल ने 35 गेंदों में 43 रन बनाए जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं।
पंजाब ने की जबरदस्त वापसी
यह जीत पंजाब की पांच मैचों में दूसरी थी जबकि मुंबई को पांच मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। अग्रवाल के आउट होने के बाद मुंबई ने मैच में वापसी करने की कोशिश की। लेकिन राहुल और गेल ने मैच पंजाब के फेवर में कर दिया। दोनों ने 79 रनों की नाबाद साझेदारी की। पांच चौकों और दो छक्कों वाली गेल की पारी भी रन चेज के मामले में उतनी ही महत्वपूर्ण थी। राहुल ने ट्रेंट बाउल्ट की गेंद पर सीधा छक्का लगाकर मैच समाप्त किया।
एमआई के फिनिशर चल रहे फ्लाॅप
पहले बल्लेबाजी के लिए आई मुंबई इंडियंस ने बहुत धीमी शुरुआत की। टीम ने पहले छह ओवर में एक विकेट पर 21 रन बनाए। क्विंटन डी काॅक के जल्द आउट हो जाने के बाद रोहित और सूर्यकुमार यादव ने साझेदारी की। मगर पहले यादव और फिर रोहित के आउट हो जाने के बाद अंतिम ओवरों में एमआई ज्यादा रन नहीं बना सके। पोलार्ड, हार्दिक और क्रुणाल तीनों का बल्ला फिलहाल खामोश चल रहा है। एमआई ने चार विकेट के नुकसान पर अंतिम पांच ओवरों में केवल 34 रन बनाए।