संसद नहीं, मानगढ़ से PM पर जुबानी हमला बोलेंगे राहुल

सांसदी बहाल होने के बाद राहुल गांधी बुधवार को पहली बार कोई सभा करेंगे। कांग्रेस इसकी शुरुआत अपने कोर आदिवासी वोट बैंक के गढ़ से करने जा रही है।

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राहुल गांधी बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम आ रहे हैं। यहीं से वह अपनी सांसदी और मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों पर पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोलेंगे।

मानगढ़ धाम राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र चार राज्यों के आदिवासी समाज के लिए आराध्य स्थल है। इनमें से मध्यप्रदेश और राजस्थान में इसी साल चुनाव हैं। ऐसे में यहां से राहुल गांधी राजस्थान की 25 और मध्यप्रदेश की 45 सीटों काे साधने की कोशिश करेंगे।

इसी के साथ राजस्थान में कांग्रेस की सेंट्रल लीडरशिप के चुनावी दौरों की शुरुआत हो जाएगी। अगस्त के महीने में ही राहुल गांधी राजस्थान में तीन और सभाएं करेंगे।

एक संयोग ये भी है कि आज से करीब 38 साल पहले राहुल के पिता राजीव गांधी ने भी आदिवासी क्षेत्रों का दौरा किया था। तब उन्होंने एक आदिवासी महिला के हाल देखकर देशभर में गेहूं सस्ता कर दिया था। उनके दौरे के बाद कांग्रेस को राजस्थान में भारी बहुमत मिला था।

सांसदी बहाल होने के बाद राहुल गांधी बुधवार को पहली बार कोई सभा करेंगे। कांग्रेस इसकी शुरुआत अपने कोर आदिवासी वोट बैंक के गढ़ से करने जा रही है।

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राहुल गांधी बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम आ रहे हैं। यहीं से वह अपनी सांसदी और मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों पर पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोलेंगे।

मानगढ़ धाम राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र चार राज्यों के आदिवासी समाज के लिए आराध्य स्थल है। इनमें से मध्यप्रदेश और राजस्थान में इसी साल चुनाव हैं। ऐसे में यहां से राहुल गांधी राजस्थान की 25 और मध्यप्रदेश की 45 सीटों काे साधने की कोशिश करेंगे।

इसी के साथ राजस्थान में कांग्रेस की सेंट्रल लीडरशिप के चुनावी दौरों की शुरुआत हो जाएगी। अगस्त के महीने में ही राहुल गांधी राजस्थान में तीन और सभाएं करेंगे।

एक संयोग ये भी है कि आज से करीब 38 साल पहले राहुल के पिता राजीव गांधी ने भी आदिवासी क्षेत्रों का दौरा किया था। तब उन्होंने एक आदिवासी महिला के हाल देखकर देशभर में गेहूं सस्ता कर दिया था। उनके दौरे के बाद कांग्रेस को राजस्थान में भारी बहुमत मिला था।