राहुल चले मोदी की राह ,अब करेंगे मन की बात

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर महीने के आखिरी में प्रसारित होने वाली ‘मन की बात’ से टक्कर ले सकते हैं। दरअसल, राहुल गांधी आने वाले समय में पॉडकास्ट सर्विस पर भी हाथ आजमा सकते हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले कांग्रेस दफ्तर से जुड़े एक शख्स ने बताया कि अभी हम योजना बनाने वाली स्टेज पर ही हैं। ‘इसे कैसे आगे किया जाए, इसको लेकर एक्सपर्ट्स से बात कर रहे हैं।’

उन्होंने दावा किया एक बार अंतिम रूप दिए जाने के बाद पॉडकास्ट पीएम नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का काउंटर होगा।

पॉडकास्ट एक ऑडियो मैसेज है, जिसे डिजिटल रूप में सुना जा सकता है। राहुल गाँधी ने कुछ समय पहले ही अपना यू-ट्यूब चैनल लॉन्च किया था। लॉकडाउन के दौरान राहुल गांधी ने इसका इस्तेमाल काफी किया, जिससे अब तक 294,000 सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रवासी श्रमिकों के साथ की गई बातचीत को उनके चैनल पर साढ़े सात लाख से ज्यादा बार देखा गया। वहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञ प्रोफेसरों के साथ पिछले दिनों कोरोना वायरस को लेकर हुई चर्चा को 90 हजार से अधिक बार देखा गया है।