राहुल ने मछुआरों को बताया समुद्र का किसान, कहा- इनका भी हो ‘मंत्रालय’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पुडुचेरी में मछुआरों से बात की। इस दौरान उन्होंने तीन कृषि कानून व किसानों का मुद्दा उठाया और भारत सरकार पर एक बार फिर हमला किया। साथ ही उन्होंने मछुआरों को समुद्र का किसान बताते हुए उनके लिए मंत्रालय की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘देश की रीढ़ की हड्डी किसानों के विरोध में भारत सरकार ने तीन विधेयक पारित किए हैं। आपको जरूर हैरानी हो रही होगी कि मछुआरों के बैठक में मैं किसानों की बात क्यों कर रहा हूं। मैं आप सबको समुद्र के किसानों की तौर पर देखता हूं। यदि खेती करने वाले किसानों के लिए दिल्ली में मंत्रालय हो सकता है तो समुद्र के किसानों के लिए ऐसा क्यों नहीं।’ वे आज शाम एक कॉलेज में भी विद्यार्थियों से बात करने वाले हैं।

कांग्रेस शासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry) इस वक्त राजनीतिक अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 25 फरवरी को पुडुचेरी का दौरा करने वाले हैं। वे कोयंबटूर भी जाएंगे।  केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में तेजी से बदले घटनाक्रम में सत्तारूढ़ पार्टी के एक और विधायक जॉन कुमार के इस्तीफा दे देने से कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आ गई है। दूसरी ओर, उपराज्यपाल किरण बेदी को हटा दिया गया, जिसकी मांग कांग्रेस काफी समय से करती रही है। राज्य में अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस को झटका लगने का सिलसिला लगातार जारी है।

पिछले एक महीने में कांग्रेस के चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है।  ताजा घटनाक्रम के बाद मौजूदा 28 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के सिर्फ 14 सदस्य रह गए हैं। इस कारण विपक्ष मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी से इस्तीफे की मांग करने लगा है। सदन में स्पीकर समेत कांग्रेस के दस और सहयोगी द्रमुक के तीन सदस्य रह गए हैं। एक निर्दलीय विधायक भी सरकार का समर्थन कर रहा है। इस समय बहुमत का आंकड़ा 15 है, जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष दोनों के पास 14-14 विधायक हैं। फिलहाल तेलंगाना की राज्यपाल टी. सौंदरराजन को नई नियुक्ति होने तक पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। मुख्यमंत्री नारायणसामी ने बेदी को उनके पद से हटाए जाने का स्वागत करते हुए कहा है कि यह लोगों के अधिकारों की जीत है।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ