राहुल ने कहा: वैक्सीन मुफ्त है तो निजी अस्पताल क्यों वसूल रहे हैं कीमत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वैक्सीन नीति को लेकर फिर सरकार को घेरा है। राहुन ने कहा कि एक आसान सा सवाल है, अगर वैक्सीन सबके लिए नि:शुल्क है तो प्राइवेट अस्पताल कीमत क्यों ले रहे हैं। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सरकार ने फिलहाल कांग्रेस की आधी बात मानी है। सुप्रीम कोर्ट के सवालों और फटकार के बाद केंद्र सरकार ने वैक्सीन को लेकर यूटर्न लिया है। सुरजेवाला ने पीएम के संबोधन पर तंज कसते हुए कहा कि सार दो लाइन में हैं। वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीके से पर उसके किरदार पर किसी को यकीन ना था, तो देश एतबार करता भी तो कैसे करता।

सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मोदी जी और उनकी सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया। कई हाईकोर्ट ने तो मोदी सरकार की नीति को मैनस्लोटर की संज्ञा भी दे दी।आज कम से कम एक बात की खुशी है, आधी अधूरी ही सही कांग्रेस की उस मांग को स्वीकार कर देश की उस मांग को स्वीकार कर 18 साल के आयु से अधिक हर भारतीय की वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी अधूरे तरीके से ही सही, मोदी सरकार ने उसी पार्शली माना तो सही। जबकि कांग्रेस लगातार ये मांग करती रही और सरकार इसे दुत्कारती रही।