राहुल काफिला छोड़कर उबर कैब में बैठे , ड्राइवर बोला- दिल्ली के सारे फ्लाईओवर कांग्रेस ने बनवाए ?

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को दिल्ली में उबर कैब में बैठे। उन्होंने अपने फोन से 10, जनपथ के लिए टैक्सी बुक की। इसके लिए उन्होंने 438 रुपए किराया दिया।
टैक्सी में राहुल ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे और यात्रा के दौरान ड्राइवर से बातचीत की। राहुल ने करीब 12 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया X पर शेयर किया।

राइड खत्म होने के बाद राहुल ने ड्राइवर को गिफ्ट दिया। बाद में उसके परिवार को नाश्ते के लिए इनवाइट किया। राहुल एक रेस्टोरेंट में परिवार से मिलने गए। उन्होंने सभी के लिए छोले-भटूरे, पापड़ी चाट, आलू की टिक्की और गोलगप्पे मंगवाए। सभी ने साथ में खाया। इस दौरान राहुल ने ड्राइवर की पत्नी से पूछा कि बच्चों को स्कूल भेजते हो।

पत्नी ने कहा- एक बच्चे को भेजते हैं। बेटी नहीं जाती। इतनी महंगाई में कुछ बचता ही नहीं है। राशन, घर के किराए में सबकुछ चला जाता है।

26 जुलाई को यूपी में मोची से मिले थे राहुल गांधी, पूछा था- घर कैसे चलता है। राहुल गांधी ने की उबेर कैब चालक से बातचीत । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी वीडियो में राहुल कैब चालक सुनील उपाध्याय की गाड़ी में बैठकर सफर करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कैब चालक से बातचीत भी की। राहुल ने कैब के अंदर बैठते ही सबसे पहले चालक से उनका परिचय पूछा। कैब चालक सुनील उपाध्याय ने बताया कि वह एटा के रहने वाले हैं और कैब चलाते हुए उन्हें पांच साल हो गए। उन्होंने आगे कहा, “पहले मैं कंपनी में जॉब करता था। शादी होने के बाद मैं इस लाइन में आ गया।”

जब राहुल ने उनसे पूछा गया कि उन्हें नहीं लगता कि अमीर लोग अमीर बनते जाते हैं। 90 फीसदी लोग नीचे की तरफ जा रहे हैं, तब उन्होंने कहा, “वही सिस्टम चल रहा है।” राहुल गांधी ने उनसे कांग्रेस शासित राज्यों में दो बदलाव के बारे में पूछा। इसपर सुनील ने जवाब दिया कि पेंशन और कीमत को ठीक किया जाए।
कैब चालक के परिवारवालों से मिले राहुल गांधी

सुनील ने बताया कि वह राहुल गांधी से मिलकर धन्य हो गए। उन्होंने कांग्रेस की उपलब्धियों पर भी बात की। कैब चालक ने कहा कि दिल्ली में फ्लाईओवर शीला दीक्षित की देन है। इस दौरान कांग्रेस सांसद ने वीडियो कॉल पर सुनील के परिवालों से भी बात की और उनके बारे में भी बातचीत की।

राहुल गांधी ने कैब चालक को उनके बच्चों के लिए तोहफे भी दिए। सुनील ने बताया कि दूसरे दिन उनके पास एक कॉल गई, जिसमें उन्हें बताया गया कि राहुल गांधी उनके परिवार वालों से मिलना चाहते हैं। राहुल ने उनके परिवारवालों से मुलाकात भी की।