दिल्‍ली दंगल में आज राहुल गांधी की एंट्री, BJP को अपने ही नेता ने दिया ‘करंट’, धरने पर बैठा ?

दिल्‍ली चुनाव में वोटिंग को अब करीब तीन सप्‍ताह का वक्‍त बचा है. एक तरफ आम आदमी पार्टी और बीजेपी इस वक्‍त एक दूसरे पर आरोप और प्रत्‍यारोप में लगी हुई है. वहीं, आज चुनावी समर में कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी की एंट्री होने वाली है. सीलमपुर में राहुल गांधी आज रैली करेंगे. उधर, दिल्‍ली की सीएम आतिशी का भी बड़ा रोड-शो हो सकता है. वो आज कालकाजी विधानसभा सीट पर अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं के साथ उनका रोडशो भी है.

अबतक कांग्रेस का प्रचार अभियान मौजूदा चुनाव के दौरान सुस्‍त नजर आ रहा था. लगता है अब कांग्रेस पार्टी भी चुनाव में अच्‍छे प्रदर्शन के लिए अपनी पूरी जान फूंक देगी. हालांकि जानकार मानते हैं कि दिल्‍ली की लड़ाई सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर रविवार को भाजपा में नाराजगी सामने आई. दिल्ली भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया और करावल नगर के निवर्तमान विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने उम्मीदवारों की सूची में नाम न होने पर नाराजगी जताई. दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद से आए प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने दिल्ली भाजपा कार्यालय के द्वार पर धरना दिया और निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बदलने की मांग की. भाजपा नेताओं ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की.

Leave a Comment