राहुल गांधी की मांग, बंद हो राफेल अवमानना ​​की याचिका, कहा-बीजेपी चाहती है राजनीतिक लाभ

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर अदालत की अवमानना मामले में न्यायालय की ओर से जारी नोटिस पर सोमवार को अपना जवाब दाखिल किया। राहुल गांधी ने इस मामले में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा दाखिल अवमानना की याचिका खारिज करने की मांग की। उन्होंने बीजेपी सांसद राजनीतिक विवाद को व्यक्तिगत लाभ और राजनीतिक लाभ के लिए अदालत में घसीटने की कोशिश कर रहे है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनके खिलाफ अवमानना ​​याचिका दायर करके मीनाक्षी लेखी को भी न्यायिक प्रक्रिया के दुरुपयोग करने के लिए दंडित करना चाहिए। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक राहुल ने अपना रुख दोहराया कि उन्होंने कोई माफी नहीं मांगी थी, लेकिन उन्होंने शीर्ष अदालत से जोड़कर टिप्पणी करने के लिए  खेद व्यक्त किया था। अदालत इस मामले की सुनवाई मंगलवार को करेगी।

 

बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर गांधी की टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ अवमानना का मुकदमा दायर किया है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ के समक्ष गांधी की ओर से पेश हुए अधिवक्ता सुनील फर्नाडिस ने नोटिस पर जवाब दाखिल करने की अनुमति मांगी।

पीठ ने इस संबंध में उन्हें जवाबी हलफनामा दायर करने की अनुमति दे दी है। न्यायालय ने गांधी की टिप्पणी ‘चौकीदार चोर है को लेकर उनके खिलाफ 23 अप्रैल को आपराधिक अवमानना का नोटिस जारी किया था।