कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल फाइटर जेट डील से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा . राहुल गांधी ने यह दावा किया कि यह मामला साफ तौर पर भ्रष्टाचार का है . और इसके लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ जांच और कार्रवाई भी होनी चाहिए .
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह सवाल भी किया है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाक साफ हैं तो फिर वे जांच से भाग क्यों रहे हैं ? राहुल गांधी ने कहा कि अगर रक्षा मंत्रालय से राफेल से जुड़े दस्तावेज गायब हुए हैं, तो इसका साफ मतलब है कि वो दस्तावेज सच्चे हैं .
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी की 10 बड़ी बातें-
एक नई लाइन सामने आई है- गायब हो गया. दो करोड़ रोजगार गायब हो गया. किसानों के बीमा का पैसा गायब हो गया. 15 लाख रुपये का वादा गायब हो गया. अब राफेल की फाइलें गायब हो गईं.
अगर राफेल डील से जुड़े दस्तावेज गायब हुए हैं, इसका मतलब ये दस्तावेज सच्चे हैं
दस्तावेजों में साफ लिखा है कि राफेल डील को लेकर नरेंद्र मोदी खुद नेगोसिएशन कर रहे थे
दस्तावेजों में साफ लिखा है कि ये डील दाम बढ़ाकर की गई
कागजों में जिनका नाम है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए .
इस डील में साफ-साफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम आ रहा है . प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती?
अगर पीएम मोदी निर्दोष हैं तो जांच से क्यों डर रहे हैं
कोशिश यह कि जा रही है कि किसी भी तरह से नरेंद्र मोदी का बचाव करना है. सरकार का एक ही काम है कि ‘चौकीदार’ को बचाना है
प्रधानमंत्री ने 30 हजार करोड़ रुपये अंबानी की जेब में डाले
अनिल अंबानी को पैसे देने की वजह से हुई राफेल आने में देरी
राहुल बोले : राफेल मामले में पीएम के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि दस्तावेजों के ‘चोरी’ होने की बात करना राफेल डील से जुड़े सबूतों को नष्ट करना और मामले पर पर्दा डालने की कोशिश है .
उन्होंने कहा, ”राफेल घोटाले में प्रधानमंत्री पर मुकदमा चलाने के लिए अब पर्याप्त सबूत है. भ्रष्टाचार की शुरुआत उन्हीं से होती है और उन पर ही खत्म होती है.”
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया है की , ”राफेल मामले की महत्वपूर्ण फाइलों से वह (नरेंद्र मोदी) फंस रहे थे. अब सरकार ने कहा कि ये फाइलें चोरी हो गई हैं . यह सबूत को नष्ट करना और मामले पर पर्दा डालना है.”
अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en