2024 का लोकसभा चुनाव राहुल गांधी के अमेठी से लड़ने को लेकर यूपी में सियासत गरमाई हुई है। दरअसल, कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अजय राय ने बयान दिया कि लोकसभा का चुनाव राहुल अमेठी से लड़ेंगे। इसे लेकर अब वार पलटवार देखने को मिल रहा है।
इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कहना है कि अमेठी में चाहे राहुल लड़ें या कोई और जीतेगी फिर बीजेपी ही। जीत का अंतर इस बार पिछली बार से ज्यादा होगा। इतना ही नहीं, रायबरेली में भी इस बार बीजेपी 2014 और 2019 में जो करिश्मा नहीं कर पाई वो करने जा रही है।
प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने के सवाल पर उनका कहना है कि ये सीजनल लोग हैं और कांग्रेस को अब कोई भी गंभीरता से नहीं लेता।