राहुल गांधी ने जीडीपी वृद्धि दर में गिरावट और कोरोना से हुई मौतों को लेकर केंद्र सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। राहुल ने सोमवार को भारत व पड़ोसी देशों में 2020 में जीडीपी वृद्धि दर और प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना से मरने वालों की संख्या की तुलना करने वाला ग्राफ साझा किया। राहुल ने ट्वीट किया, देखिये कैसे अर्थव्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद किया जाता है और तेजी से अधिकतम लोगों को संक्रमित किया जाता है।
राहुल ने जो आंकड़े साझा किए हैं, उनके मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर -10.30 फीसदी रहने का अनुमान है, जो इंडोनेशिया, पाकिस्तान, मलयेशिया, थाइलैंड, अफगानिस्तान और अन्य एशियाई देशों की तुलना में ज्यादा बड़ी गिरावट होगी। वहीं, प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना से होने वाली मौत के मामले में भारत चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया तथा कई अन्य देशों से आगे है।