राहुल गांधी बोले- मैंने अपने पिता के हत्यारों को माफ किया, मेरा किसी के प्रति गुस्सा या नफरत नहीं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने पिता राजीव गांधी के हत्यारों को माफ कर दिया है। एक सरकारी महिला कालेज में संवाद के दौरान एक छात्रा ने राहुल से सवाल किया, ‘आपके पिता की लिट्टे (लिबरेशन टाइगर्स आफ तमिल ईलम) ने हत्या कर दी थी, उन लोगों के बारे में आपकी कैसी भावना है?’ इस पर राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘मेरा किसी के प्रति गुस्सा या नफरत नहीं है। हालांकि मैंने अपने पिता को खो दिया और मेरे लिए यह बहुत कठिन समय था।’

उन्होंने (Rahul Gandhi) कहा कि यह किसी के दिल को अलग करने जैसा था। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने काफी पीड़ा महसूस की, लेकिन मैं गुस्सा महसूस नहीं करता। मुझे नफरत महसूस नहीं होती। मैंने माफ किया।’ पिता और दादी इंदिरा गांधी को खोने के बावजूद उनकी राजनीतिक पारी से जुड़े सवाल पर राहुल ने कहा, ‘हिंसा आपसे कोई चीज नहीं छीन सकती.. मेरे पिता मुझमें जिंदा हैं.. मेरे पिता मेरे जरिये बात कर रहे हैं।’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पुडुचेरी में मछुआरों को संबोधित करते हुए सरकार से उनके लिए अलग मंत्रालय की मांग की।

राहुल (Rahul Gandhi) ने पुडुचेरी में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों के खिलाफ तीन विधेयकों को पारित किया है, जो देश की रीड़ हैं। आपको आश्चर्य हो रहा होगा कि मछुआरों की सभा में मैं किसानों के बारे में बात क्यों कर रहा हूं। मैं आपको समुद्र का किसान मानता हूं। अगर जमीन के किसानों का दिल्ली में मंत्रालय हो सकता है तो समुद्र के किसानों का क्यों नहीं। वहीं भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रवासी नेता करार दिया है। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि अमेठी से खारिज होने के बाद राहुल ने केरल में शरण ले ली।  

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ