देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ने के ताजा आंकड़ों पर चिंता जाहिर करते हुए कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ग्रामीण इलाकों में रोजगार में आई कमी के चलते नौकरियों की संख्या में गिरावट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने इससे जुड़ी रिपोर्ट का हवाला देते हुए अपने ट्वीट में एक तुकबंदी की है। राहुल ने कहा है कि 12 करोड़ रोजगार गायब, पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था गायब, आम नागरिक की आमदनी गायब, देश की खुशहाली और सुरक्षा गायब, सवाल पूछो तो जवाब गया।’
यही नहीं कांग्रेस नेता ने सरकार के विकास के दावे पर भी तंज कसते हुए कहा है कि ‘विकास गायब है’… को भी हैश टैग किया है। एक दूसरे ट्वीट में राहुल ने कहा है, मोदी सरकार, रोजगार, बहाली, परीक्षा के परिणाम दो, देश के युवाओं की समस्या का समाधान दो।’ वहीं कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा है कि फरवरी 2018 में आरआरबी, टीएलपी और टेक्नीशियन की 64,371 वैकेंसी निकाली गई थी। दिसंबर 2019 में इसकी परीक्षाएं भी हुई लेकिन अभी तक किसी को नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया है।