रायबरेली: इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बने शिवम् मिश्रा परिजनों व गांव में खुशी का माहौल

खबर रायबरेली से है जहां जनपद के डलमऊ तहसील के ऐहार गांव के एक मेधावी होनहार छात्र शिवम मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा ने एसएससी सीजीएल की परीक्षा को उत्तीर्ण कर इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर परिवार, गांव सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में शिवम की इस सफलता से परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल है। शिवम को बधाई देने के कृम में गांव सहित श्री परशुराम कमेटी के सदस्यों ने घर पहुंचकर शिवम को सम्मानित किया है और उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं प्रेषित की है। शिवम ने बताया की उसकी प्रारंभिक शिक्षा लालगंज नगर के बराती लाल गंगा राम सरस्वती विद्यामंदिर से पूरी की। शुरुआत से ही उसका लक्ष्य प्रशासनिक अफसर बनकर सेवा देने का रहा है। इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने से पूर्व शिवम ने आईटी सेक्टर में भी अपना परचम लहराया था। शिवम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े पापा अजय मिश्रा, पिता संजय मिश्रा और अपने सबसे छोटे चाचा अंजू मिश्रा सहित परिवार के सभी भाई बहनो और सदस्यों को दिया है।