रायबरेली :शिक्षा के मंदिर में मासूमों से मजदूरी ,वायरल वीडियो ने उठाए गंभीर सवाल

रायबरेली के एक सरकारी स्कूल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे किताबों के भारी बंडल उठाए नजर आ रहे हैं। यह मामला ऊंचाहार क्षेत्र के कंदरांवा चौराहे से लगभग 100 मीटर दूर खैरोली रोड पर स्थित एक जूनियर हाईस्कूल का है। जहां एक ओर अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा की उम्मीद से स्कूल भेजते हैं, वहीं इस तरह की घटनाएं शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। खासकर गरीब परिवारों के बच्चों के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। बताया जा रहा है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी स्कूलों में बच्चों से झाड़ू लगवाने और पानी भरवाने जैसे कार्य करवाए जाते रहे हैं।
अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग इस वायरल वीडियो पर क्या कदम उठाता है, और क्या इन मासूमों को उनका हक मिल पाएगा या फिर सरकारी स्कूलों में बच्चों से ऐसे ही मजदूरी करवाई जाती रहेगी?

Leave a Comment