लालगंज क्षेत्र के भवानीपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों लगी आग से चार घरों में भारी नुकसान हुआ है ग्रामीण की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक घरों का सारा सामान जलकर राख हो चुका था सबसे ज्यादा नुकसान अनीता देवी को हुआ है उन्होंने बताया कि अप्रैल में उनकी बेटी की शादी है इसलिए उन्होंने शादी का सारा सामान खरीद कर घर में रख था आज में एक लाख रुपए नगद भी जल गए राजरानी उम्र 50 वर्ष की जूते चप्पल की दुकान का सारा स्टॉक घर में रखा था जो पूरी तरह जल गया उनके₹30000 नगद भी आज की भेंट चढ़ गए 75 वर्षी महादेव की पत्नी प्रभु के घर से₹5000 नगद और घरेलू सामान जल गया वही विक्रम उम्र 60 वर्ष ने बताया कि उनकी गुमटी का सारा सामान और साथ ही 25 हजार रुपए नगद जल गए और साथ ही घर का सारा सामान नष्ट हो गया
रायबरेली : भवानीपुर गांव में लगी भीषण आग लाखों की संपत्ती जलकर हुई राख ?
