रायबरेली तेज रफ्तार डंफर ने बोलेरो को मारी जोरदार टक्कर 15 लोग घायल तीन लोगों की दर्दनाक मौत

रायबरेली में भीषण सड़क हादसा हुआ है यहाँ रायबरेली सुल्तानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार डंफ़र ने एक बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें सवार 15 लोगों में महिलाएं पुरुष व बच्चे घायल हो गए है।वहीं इस घटना में घायल हुई एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई घटना की जानकारी पर जिला अस्पताल पहुंचे डीएम व पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने घायलों का हाल-चाल जाना और तत्काल इलाज कराय जाने के लिए संबंधित को निर्देश दिए गए हैं। घटना दिनांक 18 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार की रात करीब 11:30 बजे के आसपास की है।यहां रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायबरेली सुल्तानपुर हाईवे पर मालिन के पुरवा में पेट्रोल टंकी के पास तेज रफ्तार डंफ़र में बोलेरो में टक्कर मार दी जिसमें सवार कुल 15 लोगों में चार पुरुष चार महिलाएं व 7 बच्चे घायल हो गए है। जिनको इलाज के लिए डायल 112 के पुलिसकर्मियों द्वारा सरकारी वाहनों से जिला अस्पताल लाया गया।जिसमें इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई तथा अन्य तीन महिलाएं, 4 पुरुष 7 बच्चों का जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वहीं घायलों का हाल-चाल जानने के लिए जिला अस्पताल पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी हर्षिता माथुर भी पहुंची है।वहीं टक्कर मारने वाले डंफ़र को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मिल एरिया थाना अध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया है ।कि घायलों में अंशु, अंकुर, श्री राम ,संगीता,नायरा, कार्तिक,रूद्र, समेत कुल 14 लोग घायल है।यह अमेठी जिले के जामो थाना इलाके के शिवपुर गांव से बारात लेकर रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली गांव जा रहे थे तभी यह सब सड़क हादसे का शिकार हो गए घटना इतनी भयानक थी कि देख कर लोगों के रूह कांप गई पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना के बाद डंपर चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश में जुड़ गई

Leave a Comment