रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में घरों में लगी भीषण आग, कई परिवार बेघर
रायबरेली। मिलएरिया थाना क्षेत्र के समहिया का पुरवा गांव में आज सुबह से संदिग्ध परिस्थितियों में कई घरों में आग लग गई, जिससे ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में धूं-धूं कर जलते घरों का मंजर देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक कई घर जलकर खाक हो चुके थे।
क्या था पूरा मामला?
ग्रामीणों के अनुसार, आज सुबह अचानक गांव के कई घरों से धुआं उठते देखा गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लकड़ी व खपरैल से बने घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे अपने परिवारों को सुरक्षित निकाला, लेकिन घरों में रखा सामान, अनाज और कीमती जरूरत का सामान जलकर राख हो गया।
फायर ब्रिगेड ने किया आग बुझाने में की परिश्रम
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। घनी आबादी और तंग गलियों के कारण आग पर काबू पाने में समय लगा, लेकिन कई घंटों की मेहनत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया गया।
संदिग्ध घटना, पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आग संदिग्ध परिस्थितियों में लगी है, क्योंकि एक साथ कई घरों में आग लगना सामान्य नहीं लगता। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कुछ लोगों का आरोप है कि यह किसी की साजिश का नतीजा हो सकता है, जबकि अन्य का मानना है कि बिजली की शॉर्ट सर्किट या चूल्हे की आग से घटना हुई होगी।
प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया
आपदा प्रबंधन टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की है। जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षतिग्रस्त घरों का आकलन शुरू किया है ताकि पीड़ितों को मुआवजा दिया जा सके।
ग्रामीणों की मांग
प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि उनके पास अब न तो रहने को घर है और न ही खाने को अनाज। ऐसे में सरकार को शीघ्र राहत पहुंचाने की जरूरत है।
रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में गांव में लगी आग क ई घर जलकर हुए राख
