गदागंज थाना क्षेत्र की मदरसा पुरूवा मजरे जलालपुर धई गांव में आज बीती रात बर्थडे निमंत्रण में तेज आवाज में चला रहे डीजे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें पीड़ित राम लखन पुत्र रामदयाल ने स्थानी थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे पड़ोस में रहने वाले विपक्षी दिलीप कुमार के घर मंगलवार रात को बर्थडे पार्टी थी जिसमें विपक्षी गणों द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था जिसको हम लोगों के द्वारा मना किया गया तो विपक्षी दिलीप कुमार, शिवा, देवा, सचिन, रविंद्र,के द्वारा लाठी डंडों से मेरी पत्नी रामादेवी वह घर कि एक महिला रूपा देवी को विपक्षी गणों ने लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा मारपीट में रामादेवी को सर में गंभीर चोटे आई हैं वहीं रूपा को भी चोटे लगी हैं सर में साथ ही पीड़ित राम लखन भी घायल है घायल रामादेवी रूपा पर राम लखन को गौरा सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ज्ञान प्रकाश सिसोदिया ने जिला अस्पताल रायबरेली रिफर किया है जहां रामदेवी की स्थिति गंभीर बताई जा रही वही इस संबंध में थाना प्रभारी बालेंदु गौतम से पूछे जाने पर बताया गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है जिसमें एक पक्ष की रामादेवी व रूपा राम लखन को गंभीर चोटे आई हैं मेडिकल के लिए भेजा गया है जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
रायबरेली : महमूली बात को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट ?
