रायबरेली में एक नामचीन स्वीट्स हाउस पर खराब मिठाई देने का ग्राहक ने आरोप लगाया है। ग्राहक ने खराब मिठाई का वीडियो भी बनाया और साथ ही जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी से शिकायत भी की । जिसके बाद इस मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। वहीं खराब मिठाई के डब्बे लेकर पीड़ित ग्राहकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर अपनी बात मीडिया के समक्ष रखी।
थाना मिल एरिया के दसौती निवासी पीड़ित ग्राहक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को उनके भाई मुंबई से रायबरेली आये थे। रात में उन्होंने रतापुर में नरेश स्वीट्स से आधा आधा किलो के 7 डब्बे लाल पेड़े मिठाई के खरीदे। इसके बाद वे इसे लेकर घर आ गए। सभी परिवार में इस मिठाई को बांटा गया। जिसे अन्य लोगों ने खा भी लिया। सोमवार की रात को उनके भाई की तबियत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद हमने अमावां सीएचसी लेकर गए उधर इलाज के बाद इन्हें कुछ राहत मिली। अभी भी हम सोनियग्राफी कराने रायबरेली आये हैं। विनोद कुमार सिंह ने बताया सभी मिठाई में फफूंदी लगी हुई थी। हमने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा अधिकारी से शिकायत की जिसके बाद उन्होंने इंसपेक्टर को हमारे साथ भेजा। नरेश स्वीट्स के बाहर हमसे समझौता करने व मुआवजा दिलाने की बात कही गई। हमे इस मामले में कार्रवाई चाहिये जबकि विभाग के अधिकारी अब उन्हें क्लीन चिट दे रहे हैं। हम चाहते हैं कि इस तरह की गलत गतिविधि करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई हो। इस मामले में मुख्य सुरक्षा अधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि कुछ लोग उनके पास नरेश स्वीट्स में खराब मिठाई की शिकायत लेकर उनके पास आये थे। जिसके बाद शहरी क्षेत्र के फूड इंस्पेक्टर सौरव को मौके ओर जांच के लिये भेजा गया है। इसके बाद जो भी जांच रिपोर्ट आएगी कार्रवाई की जाएगी।
रायबरेली : नामचीन स्वीट्स हाउस में खराब मिठाई देने से नराज ग्राहक विडियो बना कर किया वायरस
