रायबरेली : 10 जून से गायब युक्ती की मां काट रही थाने की चक्कर नही मिली इंसाफ

ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव छोटे मिया की रहने वाली उर्मिला ने ऊंचाहार थाने के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी बेटी खुशाना 10 जून से लापता है जब पीड़ित महिला थाने मे गुमशुदी की तहरीर ऊंचाहार थाने मे देने गई महिला के साथ मारपीट की इतना ही नही फर्जी एफआईआर करने की भी धमकी भी दी वही अकोढिया रोड के पास के मकान मे रहने वाले दभंग ब्यक्त पीड़ित महिला से लड़की की रिहाई की कीमत दो लाख रुपए देने की कर रहे डिमांड पीड़ित महिला का कहना है कि मेरी बेटी के साथ कोई अय्सी वय्सी अनहोनी की शंका जता रही पीड़ित परिवार पीड़ित का कहना है कि मेरी बही बहू की तबीयत खराब होने के चलते रायबरेली मे भर्ती करा के वही देखभाल के लिए रूकी थी जब महिला को बेटी के गायब होने की सूचना मिली तो पीड़ित वहा से आकर गुमशुदगी की सूचना ऊंचाहार थाने की पुलिस को दी तो उल्टा महिला को ही बुरा भला कह कर बिना सुनवाई किए ही महिला को थाने से भगा दिया गया पीड़ित महिला का कहना है की दभंगो ने मेरी बेटी खुशाना को बेच दिया गया है