रायबरेली: भू माफियाओं से पीड़ित युवक ने उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार

महाराजगंज/ रायबरेली: तहसील क्षेत्र के अकबर गंज मजरे अलीपुर गांव में आधा दर्जन दबंगों ने आबादी में रास्ते की जमीन पर जबरन कब्जा कर पक्की दीवार बना ली जिससे ग्रामीणों को आने जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वही पीड़ित ने उप जिलाधिकारी जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी महाराजगंज सहित अनेक अधिकारियों से रास्ता खुलवाए जाने व न्याय उचित फैसला किए जाने की बात कही है जिससे यह साफ जाहिर होता है कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार होने के बावजूद दबंग भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और स्थानीय पुलिस व राजस्व की अधिकारियों की मिलीभगत के चलते रास्ते की जमीन पर पक्का निर्माण कर लिया गया है तो वही पीड़ित ने यह भी बताया कि यदि जल्द ही मामले का निस्तारण न किया गया तो मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे बताते चले कि उच्चाधिकारियों को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित राम केवल पुत्र राम सुख निवासी अकबर गंज मजरे अलीपुर ने कहा है कि गांव के ही दबंग प्रतिपक्ष गण अमरपाल इंद्रपाल जगतपाल छत्रपाल पृथ्वीपाल व चंद्रपाल पुत्रगण श्यामलाल द्वारा आबादी की भूमि गाटा संख्या 474 /1, 697 हेक्टेयर में स्थित दो घरों के मध्य एक सकरा रास्ता है जिस पर मुझ प्रार्थी व गांव के अन्य लोगों का आना जाना लगा रहता है फिर भी दबंग प्रतिपक्षी गणो ने रास्ते में पक्की दीवार खड़ी कर ली है जिससे रास्ता अवरुद्ध है इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी महाराजगंज से की गई थी जिस को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल दर्शिता श्रीवास्तव को मौके पर भेजकर जांच करवाई थी और हल्का लेखपाल ने दोनों पक्षों से यथास्थिति बनाए रखने का एक समझौता भी लिखित रूप में करवाया था लेकिन दबंग प्रतिपक्षी गणों द्वारा एक बात भी नहीं मानी गई और रातों-रात पक्की दीवार बनाकर निर्माण कार्य कर लिया गया जिससे आवागमन बाधित है और रास्ता अवरुद्ध है ऐसे में दबंग भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं जबकि पीड़ित उच्चाधिकारियों के चक्कर लगाते लगाते थक हार चुका है ऐसे में पीड़ित को न्याय मिल पाएगा या नहीं यह समय के गर्भ में है