जिले के डीह थाना क्षेत्र अंतर्गत आंटी नौगहा गाँव निवासी दुखीलाल पुत्र छोटेलाल ने लाइनमैन कुलदीप तिवारी पर आरोप लगाया है कि उनके ट्यूबेल का बोर पुरानी जगह खराब हो गया था तो दूसरे खेत में नई बोर कराया लेकिन वहाँ पर बिजली लाइन व पोल लगवाने की जरूरत थी जिसके लिए लाइनमैन कुलदीप तिवारी से बात किया तो उन्होंने तीन पोल का एस्टिमेट 45000 रुपये बताया जिसके बाद उनको 45000 दे दिया। कुलदीप तिवारी ने बताया कि लाइन बनने में कुछ समय लगेगा आप केबल की व्यवस्था करलो मैं लाइन चालू कर दूंगा जिसके बाद लाइन मैन कुलदीप ने कनेक्शन जोड़ दिया । लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब पोल व तार नही लगे तो दुखीलाल ने कुलदीप तिवारी से पूछा लाइन नही बनाओगे क्या तो कुलदीप तिवारी ने कहीं से तीन पोल लाकर केबल के सहारे लाइन चालू कर दी लेकिन तार लगाने की बात जब की तो लाइनमैन ने गाली गलौज किया वहीं दुखीलाल ने आरोप लगाया है की एस्टिमेट का कोई बिल भी नही दिया । दुखीलाल ने डीह थाने में शिकायती पत्र देकर लाइनमैन पर कार्यवाही करने की माँग की है ।