रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, मौत
ऊंचाहार।कोतवाली क्षेत्र के मोखरा गांव में एक युवक ने बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में दरवाजे पर रखे छप्पर में लगी बल्ली में रस्सी के सहारे गले में फांसी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।मोखरा गांव निवासी बद्री प्रसाद का 30 वर्षीय बेटा श्यामू कुमार बुधवार की शाम परिजनों के साथ खा पीकर सो गया। जिसके बाद रात में घर के दरवाजे पर रखे घास फूस के छप्पर में लगी लकड़ी की बल्ली में रस्सी बांधकर गले में फंसा ली। और उससे झूल गया। सुबह जागने पर परिजनों ने श्यामू कुमार को रस्सी से लटकते हुए देखा तो उनके होश उड़ गए। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजनों ने रस्सी का फंदा खोल श्यामू को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की माने तो बुधवार की देर रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों में मारपीट भी हुई थी। कारण रात मे पति ने क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं परिजनों की माने तो श्यामू कुमार का चार वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में पैर खराब हो गया था इसलिए उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था। वहीं मृतक के परिवार में पत्नी गीता के अलावा तीन बच्चे भी है जिनका घटना के बाद रो रो कर बुरा हाल है, वहीं परिजनों द्वारा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही की गयी है।