रायबरेली: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
डलमऊ /रायबरेली: कमरे में चल रहे हैं फर्राटा पंखा घुमाते समय 15 वर्षीय किशोर विद्युत करंट की चपेट में आ गया देखते ही देखते युवक अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा जिससे परिजन आनन-फानन डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के रायपुर टप्पा हवेली निवासी राधेश्याम उर्फ जोधी ने बताया कि 15 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार आज गुरुवार को घर में लगे हैंड पाइप के चबूतरे में मिट्टी डाल रहा था और उमस भरी गर्मी में पसीने से तरबतर हो गया जिस से निजात पाने के लिए कमरे में चल रहे फर्राटा पंखा अपनी तरफ घुमा रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर जमीन पर मूर्छित होकर गिर पड़ा और पंखा भी किशोर के ऊपर गिर गया। युवक को जमीन पर मूर्छित होता देख परिजन आनन-फानन उसे डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर मामले की छानबीन करने में जुट गई है कोतवाली प्रभारी डलमऊ राजेश सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। वहीं दूसरी घटना डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे भोला मजरे तेलुगू निवासिनी सीमा 25 वर्ष पत्नी सुरेश कुमार अपने घर में गुरुवार को बर्तन धुल रही थी। इसी बीच पंखा गिर गया जमीन पर गिरे पंखे को उठाते समय महिला करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई।जिसे परिजन आनन-फानन डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर उपचार के बाद स्वस्थ होने पर उसे वापस घर ले गए ।