रायबरेली: उधारी मांगने पर महिला दुकानदार को बुरी तरह पीटा

खीरों (रायबरेली) – थाना क्षेत्र के गाँव बीजेमऊ खपुरा एक महिला दुकानदार द्वारा अपने गाँव के लोगों को उधार सामान देने से मना करना और पुरानी उधारी का पैसा माँगना महँगा पड़ गया । इसी बात से नाराज होकर चार लोगों ने महिला दुकानदार की पिटाई कर दी । पुलिस ने घटना के दूसरे दिन पीड़िता की तहरीर के आधार पर चार नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है । बीजेमऊ खपुरा निवासिनी लक्ष्मीदेवी पत्नी राकेश कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि मेरे गाँव के मोमिन, नसीम, लल्लन पुत्रगण नन्हे व उन्ही के परिवार की हसीना गुरूवार को मेरी दुकान पर उधार घरेलू सामान खरीदने आये थे । मैंने उधार सामान देने से मना करते हुए अपना पिछला उधारी का पैसा मांग लिया । इसी बात से नाराज होकर चारों लोगों ने मुझे गाली देते हुए लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया । शोर शराबा सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने बीच बचाव किया तो चारों लोग मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए । प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर चार नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।