रायबरेली: 750 नये बच्चों के एडमिसन के साथ बैसवारा इंटर कालेज बढ रहा है प्रगति के रास्ते पर

रायबरेली।लालगंज क्षेत्र का यूपी बोर्ड का सबसे प्राचीन कालेज बैसवारा इंटर कालेज वर्तमान मे लगातार प्रगति की ओर बढ रहा है।प्रबंधक लाल देवेन्द्र बहादुर सिंह और प्रधानचार्य डा0 नरेन्द्र बहादुर सिंह की लगन व कर्मठता के चलते विद्यालय मे लगातार एडमिसन हो रहे है।इस वर्ष भी 750 नये बच्चों ने बैसवारा इंटर कालेज लालगंज मे दूसरे स्कूलों से नाम कटाकर प्रवेस लिया है।उल्लेखनीय है कि जब से आयोग द्वारा डा0 नरेन्द्र बहादुर सिंह की नियुक्ति बैसवारा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पद पर हुयी है तभी से बैसवारा कालेज दिन पर दिन प्रगति की ओर बढ रहा है।पइन पाठन और अनुसासन के लिये जाना वाला बैसवारा इंटर कालेज आज फिर से पुराने गौरव की ओर लौट रहा है।अगर इसी तरह समुचित व्यवस्था चलती रही तो तहसील क्षेत्र मे बच्चों की संख्या के आंकडे मे फिर से नम्बर एक विद्यालय हो जायेंगे।एक समय बैसवारा कालेज मे एडमिसन के लिये सिफारिस की जरूरत पडती थी।हो सकता है कि आने वाले समय मे फिर से सिफारिस की जरूरत पड जाये।आधुनिक संसाधनों से युक्त बैसवारा कालेज मे डा0 नरेन्द्र बहादुर सिंह की देखरेख मे उत्कृष्ट पठन पाठन चल रहा है।इस बाबत डा0 नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि बैसवारा कालेज के दरवाजे अमीर गरीब सभी बच्चों के लिये खुले हुये है।गरीब बच्चों को हर तरह की सुविधा भी दी जाती है।गत वर्ष का रिजल्ट भी शानदार आया था।

पत्रकार: सर्वोदय मौर्या