रायबरेली : आखिर मजदूरों को मौत के मुंह में क्यों ढकेल रहा है एनटीपीसी प्रशासन

ऊंचाहार,रायबरेली। एहतियात के चलते कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में मिली कामयाबी पर लापरवाही भारी पड़ रही है। जिम्मेदार संस्थाएं और उनके प्रशासन एंव अधिकारी इस कदर बेफिक्र हो गए हैं कि मास्क व शारीरिक दूरी का अनुपालन ही कराना भूल गए हैं। बाजारों में बेतहाशा भीड़ कोरोना वायरस को वापसी के लिए विवश कर रहा है। कोविड गाइड लाइन का अनुपालन कराने वाले जिम्मेदार भी नदारद हो गए हैं। ऐसी ही एक एनटीपीसी संयंत्र क्षेत्र ऊंचाहार में भारी लापरवाही सामने आई है। एनटीपीसी पावर प्लांट में कार्य कर रहे हैं मजदूरों के अनुसार एनटीपीसी प्रशासन ने एक बार पुनः बायोमेट्रिक पंचिगं का नियम शुरू कर दिया है। इस बीच शारीरिक दूरी और मास्क लगाने के नियम का पालन भी नहीं किया गया। एनटीपीसी प्रशासन से लेकर अधिकारियों,मजदूरों तक ने कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी की। पंचिंग करने के दौरान प्लांट के मुख्य गेट पर भीड़ के कारण स्थानों पर जाम की समस्या बनी रही। बताते चलें कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। परंतु सब कुछ जान कर भी एनटीपीसी प्रशासन के आदेशानुसार बायोमेट्रिक पंचिग सिस्टम शुरुआत कर दी गई है। इस बीच ऐसी लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है। प्रशासन लगातार जागरूक करने के साथ ही इस मौसम में होने वाली बीमारियों के बारे में भी बता रहा है। उसके बावजूद एनटीपीसी का प्रसाशन लापरवाही बरत रहा हैं। सीएमओ डॉ. एमके शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण कम हुआ है, मगर अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए शारीरिक दूरी बरतने व मास्क लगाकर चलने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं करनी चाहिए। कोविड-19 की गाइडलाइन का सभी को पूरा पालन करना चाहिए।