डलमऊ /रायबरेली: डलमऊ श्मशान घाट में कोविड-19 से संक्रमित आने वाले शवो के अंतिम संस्कार के लिए बनाए गए स्थल के आस पास गंगा तट के किनारे कोविड-19 से संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों द्वारा पीपीई किट खुले में छोड़कर चले जाते जिसके चलते कोविड-19 संक्रमण का खतरा बना रहता है. इसी के साथ जहां प्रतिदिन अंतिम संस्कार में लोग आते हैं तथा तराई क्षेत्र होने के कारण ग्रामीण अपने जानवरों को लेकर गंगा तट के किनारे जानवर चराने के लिए जाते हैं. प्रशासन की अनदेखी और उदासीनता कहीं जाए संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों में इसके निस्तारण के लिए कोविड-19 संक्रमण का भय माना जाए.
जिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार ने बताया कि इस प्रकार की सामग्री खुले में पाई जाती है तो खुले में पाई जाती है तो उसे नष्ट कराया जाएगा.