रायबरेली: लेखपाल को पीटने वाले कब सलाखों के पीछे

ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र के पूरे कन्हैया बख्श मजरे खरौली गांव में बीते दिनों लेखपाल के साथ मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गौरतलब है कि बीते 27 जून को गांव के ही श्यामलाल द्वारा ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर निर्माण किया जा रहा था। जिसकी सूचना पर हल्का लेखपाल वकार अहमद गांव पहुंचे और निर्माणाधीन कार्य को बंद करने को कहा। जिससे उत्तेजित ग्रामीणों ने लेखपाल की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। लेखपाल की सूचना पर एसडीएम राजेंद्र शुक्ल व कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से किये जा रहे निर्माण को जमींदोज कराया था।
जिसके बाद पीड़ित लेखपाल ने कोतवाली पहुंचकर चार महिलाओं समेत सात लोगों पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोपित चार महिलाओं को पुलिस द्वारा पहले ही जेल भेजा जा चुका है और फरार चल रहे तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल के साथ हुई मारपीट के मामले में फूलचंद, श्यामलाल और रमेश कुमार निवासी पूरे कन्हैया बख्श को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।