रायबरेली : गेहूं उठान नही होने से नही हो पा रही तौल किसान परेशान

रायबरेली जनपद में तहसील डलमऊ के पखरौली स्थित सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर ,गेहूं की उठान ना होने की वजह से किसानों की तौल नहीं हो पा रही है ,यहां बरसात में किसानों का गेहूं बाहर पड़ा भीग रहा है, बता दें की पखरौली में गेहूं क्रय केंद्र बनाया गया है, जहां पर किसानों का गेहूं सरकारी मूल्य पर खरीदा जा रहा है, किसानों का खरीदा हुआ गेहूं ,इस केंद्र पर डंप किया हुआ लगा है, यहां से लोडिंग नहीं हो पा रही है, जिस वजह से तौल कराने की जगह नहीं है ,

सूत्रों की माने तो, यहां तौल कराने के लिए आये हुए किसान काफी परेशान हैं. यहां तौल नहीं हो पा रही है. मंगलवार को सुबह से ही बारिश होने लगी ,किसानों ने अपने गेहूं को भीगने से बचाने के लिए तिरपाल से ढक दिया, लेकिन फिर भी बारिश ज्यादा होने की वजह से आंशिक रूप से गेहूं भीगता रहा . क्रय केंद्र के जिम्मेदार लोगों का कहना है की जैसे ही मौसम सही होगा ,लोडिंग होगी, इसके के बाद किसानों की तौल पुनः चालू कर दी जाएगी. व्यवस्था सही होगी.