रायबरेली: निर्माणाधीन अंडर पास में जलभराव


डलमऊ /रायबरेली: रेलवे अंडर पास निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन जलभराव की समस्या से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है इसके पूर्व क्षेत्रीय लोगों के द्वारा अंडर पास बनाए जाने का विरोध भी किया गया था लेकिन काम रोकने के बाद पुनः निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत डलमऊ दरियापुर रेल खंड पर गेट संख्या 11सी पर रेल विभाग के द्वारा अंडरपास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिस पर निर्माण कार्य से ही जलभराव की समस्या बन गई है। इधर से निकलने वाले लगभग 10000 की आबादी का आवागमन बंद हो गया है। इसी मार्ग से प्रतिदिन दरिगापुर थुलरई हजियाबाद जगतपुर वरदरा बलीपुर सहित लगभग कई दर्जन गांव के लोगों का आवागमन रहता है पिछले वर्ष जब इस अंडरपास बनने की प्रक्रिया शुरू हुई थी तो तभी क्षेत्रीय लोगों के द्वारा इसका विरोध किया गया था खंड विकास अधिकारी ने जब इसकी जांच कराई तो जलस्तर नजदीक होने के चलते अंडरपास पर रोक लग गई थी। लेकिन अंततः जद्दोजहद के बाद रेल विभाग द्वारा अंडरपास के निर्माण कार्य का कार्य प्रारंभ कर दिया कार्य प्रगति पर चल रहा था लेकिन झील के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद निर्माण स्थल पर जलभराव की समस्या बन गई जलभराव होने से उधर से निकलने वाले ग्रामीणों का भी आवागमन बंद हो गया। ग्रामीण राजेश यादव आशीष कुमार संतराम पटवा अमरजीत मनोज कुमार राम लखन आशीष कुमार मनीष कुमार इंद्राज गोविंद संजू आज की मानें तो यहां पर अंडरपास बन जाने से कई हजार की आबादी का आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाएगा अंडर पास में जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिलेगी ग्रामीणों का कहना है। कि इसके पूर्व भी जलभराव की समस्या से विभाग को अवगत कराया गया था लेकिन एक बार निर्माण कार्य रोकने के बाद पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।