परसदेपुर/रायबरेली । तस्वीरों में जो दिख रहा गांव का नदी नाला नहीं है बल्कि आदर्श कहे जाने वाले नगर पंचायत परसदेपुर के रामसागर मोहल्ले की सड़क पर पानी भरे रहने की तस्वीर है।
नगर पंचायत परसदेपुर के वार्ड नंबर 1 रामसागर मोहल्ले में राम प्रकाश के घर के पास से अमेठी रोड तक की सड़क में इंद्रदेव की थोड़ी सी ही कृपा में पानी ही पानी भरा दिखाई दे रहा है। राहगीरों वह मोहल्ले वासियों का आना-जाना दूभर हो गया है। कई लोग पानी में गिर कर चुटहिल भी हो रहे हैं। यह तो सिर्फ बानगी मात्र है इसी तरह थोड़ी ही बरसात में नगर पंचायत परसदेपुर में कई जगह नालिया चौक कर जाती हैं और जिम्मेदार कर्मचारियों के कमी होने का रोना रोते हैं। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिम्मेदारों की निष्क्रियता किस हद तक बढ़ गई है। मुकेश चौरसिया, संजय उपाध्याय ,लल्लू तिवारी राजा पासी ,धर्मेंद्र कुमार ,फूलचंद आदि लोगों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत की गई पर इस पर ध्यान नहीं दिया गया जब भी हल्की फुल्की बारिश होती है यह सड़क नाले जैसे रूप में बदल जाती है।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य