रायबरेली: नहरों में नहीं आ रहा पानी सूख रही फसलें


डलमऊ रायबरेली – इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है पानी बिना जानवर हो या मनुष्य सभी व्याकुल है.
डलमऊ के चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल से निकलने वाली नहर सूखी पड़ी हुई है. पिछले एक पखवाड़े से नहरे बंद है. नहरों में पानी ना छोड़े जाने की वजह से हजारों हेक्टेयर भूमि सिंचाई के अभाव में सूख रही है. जहां इस समय किसानों के द्वारा पिपरमेंट उड़द मूग व जानवरों के लिए चारा व सब्जी उगाई जा रही है. वहीं पर पानी के अभाव में फसलें बर्बाद हो रहे हैं. अत्यधिक गर्मी होने की वजह से सप्ताह में दो बार सिंचाई की आवश्यकता पड़ती है. लेकिन पानी के अभाव में सब्जी की फसल सूख रही है. नहरों में पिछले एक पखवाड़े से पानी नहीं है. तालाब भी सूखे पड़े हुए हैं. आवारा मवेशियों को पानी पीने की समस्या हो रही है. पशु पक्षी व्याकुल है किसान नेता मनोज यादव ने बताया कि एक पखवाड़े से नहरों में पानी ना होने की वजह से किसानों की फसलें सूखने की कगार पर है. कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन पंप कैनाल से पानी नहीं छोड़ा गया. किसान रामाआसरे, श्याम सुंदर, जागेश्वर, प्रदीप कुमार अशोक आदि ने बताया कि पानी के अभाव में उड़द मूंग पिपरमेंट की फसल सूख रही है.सिंचाई का अन्य कोई साधन नहीं है एक पखवाड़े से नहर बंद है .किसानों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. इस संबंध में सिंचाई विभाग के अवर अभियंता संजीव कुमार से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं लगा.