रायबरेली:स्वीप के तहत मतदाता को मतदान हेतु किया जा रहा जागरूक


डलमऊ-रायबरेली। तहसील डलमऊ सभागार में मंगलवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत नोडल अधिकारी एसडीएम जीतलाल सैनी की अध्यक्षता में स्वीप के तहत बैठक आयोजित की गई। जिसमें सरेनी विधानसभा क्षेत्र के आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने के लिए जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जीतलाल सैनी ने बताया कि मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम रंगोली, मेहंदी, स्लोगन, गोष्ठी, पोस्टर, प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसमें 12 प्रभारी बनाए गए जिसमें बूथ संख्या 9 से 12 तक आवंटित किया गया है।जिसमें पर्वेक्षण हेतु लेखपालों को लगाया गया है । विधानसभा क्षेत्र में 20 सदस्यों की एक टोली होगी। जिसमें बूथ संख्या 9-12 तक के बूथों के अंतर्गत आने वाले मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेंगी। यह सभी टोलियां विभागीय अधिकारियों के सहयोग से अभियान को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। एसडीएम ने बताया कि जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा है।