रायबरेली: युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता गोष्ठी एवं रैली का किया गया आयोजन





आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में युवाओं की शत प्रतिशत भागीदारी मतदान करने के लिए उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से शहर की एक कम्प्यूटर कोचिंग सेन्टर में मतदाता जागरूकता गोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया। स्वीप के तहत आयोजित गोष्ठी एवं कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया रायबरेली के संरक्षक दीपेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। गोष्ठी में कोचिंग फेडरेशन आफ इंडिया रायबरेली के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि सभी युवा आने वाले समय में स्वयं मतदान करें और अपने परिवारी जनों को भी प्रेरित करें। संरक्षक दीपेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया है कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में युवाओं की सक्रिय भागीदारी मतदान करने और कराने में रहेगी। गोष्ठी में स्वीप सहयोगी एस0एस पाण्डेय ने बताया कि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर जनपद में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी कोचिंग संस्थानों डिग्री कॉलेज एवं प्रशिक्षण संस्थानों में युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाए।
इस अवसर पर मार्तंड कोचिंग से सुनील शुक्ला नारंग कॉमर्स क्लासेज से रत्नेश सर समेत सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।