बछरावां रायबरेली। कस्बे में स्थित दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां के एनएसएस रोवर्स /रेंजर्स, एनसीसी कैडेट्स ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली के समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि “मतदाता राष्ट्र के भविष्य हैं। जाति विहीन, वर्ग विहीन, चरित्रवान, शिक्षित जननायक का चुनाव करके विश्व पटल पर अपने देश की अमिट पहचान बना सकते हैं।” इस कार्यक्रम का संयोजन एनसीसी और एनएसएस विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय से विजय गुप्ता, सुखबीर सिंह, विजयपाल, राजबहादुर, रामचंद्र, नरेंद्र, कुलदीप आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी ट्रेनर राहुल चौरसिया ने किया। दिव्या हिमांशु, साक्षी, वर्षा, दीपक, अर्पिता, कुलदीप, विजय, नवनीत, मुदित आदि एनसीसी कैडेट एवं एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।