बरसात में ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्गों का बुरा हाल है रास्ते पूरी तरह से कीचड़ से पटे हुए हैं। ग्रामीणों को आवागमन में समस्या हो रही है पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से सराय लखनी का कच्चा संपर्क मार्ग पूरी तरह से बदहाल की स्थिति में पहुंच गया है गांव से निकलने वाले लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है। लगभग 300 मीटर लंबे रास्ते में सिर्फ कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है। विकासखंड डलमऊ के ग्राम पंचायत कंधरपुर का गांव सराय लखनी अभी भी विकास से अछूता है। यहां पर बना हुआ कच्चा संपर्क मार्ग बुरी तरह से बदहाल स्थिति में पहुंच गया लगभग एक हजार की आबादी वाले इस गांव में पिछले 10 साल से विकास की कोई किरण नहीं पहुंच सकी है कच्चे रास्ते कीचड़ से फटे हुए हैं ग्रामीण बलराम प्रदीप कुमार अशोक कुमार सुरेंद्र आदि ने बताया कि 3 दिनों से हो रही बरसात में कच्चा संपर्क मार्ग बदहाली की स्थिति में पहुंच गया है। बूढ़े हो या बच्चे सभी को निकलना मुश्किल हो रहा है। कई बार संपर्क मार्ग को दुरुस्त कराए जाने की गुहार उच्च अधिकारियों से लगाई गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।