रायबरेली : मृत गोवंश को बिना गड्ढे के फेंकने से ग्रामीण हो रहे बीमार

रायबरेली ऊंचाहार विकास खंड धमोली के गौसालय मे कीचणो का अंबार नेवाजी के पुरवा निवासी रामकिशुन का कहना है की मवेशियों के लिए भुसा चोकरा खाने के लिए दिया जाता हैं . मवेशियों के लगातार हो रहे मौत को लेकर रामकिशुन ने बताया की बिमार हो कर मर जाती हैं , जहां मवेशियों की हालत आप देख सकते है कि मवेशियों को किस तरह से चारा दिया जाता हैं, जबकी रामकिशुन ने बताया कि चोकरा भूसा दिया जाता हैं. अब देखना ये है की अगर चोकरा भूसा दिया जाता है तो गाये इतनी दुबती पतली किस लिए है. वही गौसालय मे मवेशियों की हो रही लगातार मौत के पीछे आखिर किसका हाथ लोगों का आरोप है कि मृत मवेशियों को गांव के बाहर मेन रोड के चंद कदमो की दूरी पे ले जाकर बिना गड्ढे के फेक दिया जाता है. जिससे आये दिन लोग बीमार हो रहे हैं .