रायबरेली: आशिकाबाद गांव को जाने वाली लाइन का तार हटाने व बिजली आपू्र्ति न होने की शिकायत ग्रामीणों ने एक्सईएन से की

ऊंचाहार। रोहनियां विद्युत उपकेंद्र से सलोन तहसील क्षेत्र के आशिकाबाद गांव को जाने वाली लाइन का तार हटाने व बिजली आपू्र्ति न होने की शिकायत ग्रामीणों ने एक्सईएन से की है। एक्सईएन जांच कराकर तार लगवाने की बात कह रहे हैं।
गौरतलब है कि उपकेंद्र के पकसरावां फीडर से सलोन ब्लाक के अशिकाबाद गांव को बिजली देने के लिए इंदिरा नगर चौराहा से गांव तक नहर पर खंभे लगाकर तार खींचा गया था। लेकिन वह तार हटा लिया गया है। जिससे गांव की आपू्र्ति ठप हो गयी है। गांव के प्रधान मो. इरशाद, जगदेव, नन्हू, बब्लू, चंदन आदि ने इसकी शिकायत एक्सईएन से की है। सभी ने शिकायती पत्र देकर तार लगवाने की मांग की है।
इस बाबत एक्सईएन दिलीप कुमार मौर्या ने बताया कि गांव की बिजली आपूर्ति शुरू कराने के लिए दूसरी लाइन जोड़ी गई जल्द ही खम्भों में तार लगाया जाएगा।